
उदयपुर जिले में नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटनाओं ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला मामला वल्लभनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक किशोरी 13 अक्टूबर से घर से लापता है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश की, रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ की, लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला। आखिरकार, थकहारकर मंगलवार को उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दूसरा मामला जिले के पानरवा थाना क्षेत्र का है। यहां एक नाबालिग लड़की 21 अक्टूबर को अपने रिश्तेदार के घर गई थी, लेकिन वहां भी नहीं पहुंची। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। हर जगह तलाश करने के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिवार ने मंगलवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी के प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वल्लभनगर और पानरवा थाना पुलिस आसपास के इलाकों, बस स्टैंडों और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। उधर, इन घटनाओं के बाद परिजनों में गहरा आक्रोश और भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि हाल के महीनों में जिले में कई नाबालिगों के लापता होने के मामले सामने आए हैं, लेकिन अब तक ज्यादातर मामलों में ठोस नतीजे नहीं मिले। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त और तेज कार्रवाई की जाए ताकि बेटियां सुरक्षित रह सकें।