
पुलिस विभाग में शनिवार देर रात बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया। पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से जारी सूची में 180 उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले शामिल हैं। इनमें से 10 तबादले सीधे तौर पर उदयपुर से जुड़े हैं।इस आदेश के तहत आरपीएस गोपाल चंदेल को गिर्वा का नया सर्कल ऑफिसर बनाया गया है, जबकि डूंगरसिंह को कोटड़ा और विवेक सिंह को झाड़ोल का चार्ज सौंपा गया है। इसी तरह राजेश यादव को सीओ उदयपुर पश्चिम लगाया गया है। वहीं, नीतू सिंह को एससी-एसटी सेल और विनय चौधरी को साइबर क्राइम में भेजा गया है। इस सूची में विवादों में रहे डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ का तबादला गिर्वा से पाली जिले के एससी-एसटी सेल में किया गया है। राठौड़ लंबे समय से उदयपुर में पदस्थापित थे और कई अहम कार्रवाइयों के लिए चर्चा में रहे हैं। उनके तबादले को लेकर पुलिस महकमे में हलचल देखी जा रही है। इसके अलावा कैलाशचंद्र खटीक को अजमेर के एससी-एसटी सेल, महिपाल सिंह को बांसवाड़ा के कुशलगढ़, और नेत्रपाल सिंह को राजसमंद में नई जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह फेरबदल पुलिस विभाग में लंबे समय से लंबित ट्रांसफर-लिस्ट का हिस्सा है। इससे पहले शनिवार को ही 563 निरीक्षकों के तबादले भी किए गए थे, जिन्हें हाल ही में पदोन्नति मिली थी। इस बड़े प्रशासनिक बदलाव से उदयपुर रेंज की पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा के साथ-साथ नए नेतृत्व के आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, कुछ तबादलों को लेकर विभागीय हलकों में चर्चा भी तेज है। आपको बता दे कि डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ हालही में एक प्रदर्शन के दौरान लोगों को गाली देते हुए और लाठी चार्ज की धमकी के मामले में विवादों में आ गए थे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जाम कर वायरल हुआ था। इसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही को लेकर लगातार मांग भी उठी थी