Rajasthan News Portal
डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में चोरी के आरोपी के साथ पुलिस कस्टडी में मारपीट के बाद ईलाज के दौरान हुई मौत को लेकर हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। मंगलवार दोपहर उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दिलिप की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने नेशनल हाईवे 927 ए जाम कर कलेक्ट्री के बाहर धरना शुरू कर दिया। प्रशासन और परिजनों के बीच देर रात तक वार्ता चली जिसमें दो मांगों पर सहमति बन गई लेकिन एक करोड़ रुपये के मुआवजे पर गतिरोध कायम है। सांसद और बीजेपी पदाधिकारियों ने भी इस मामले में परिवार के समर्थन में आवाज उठाई है
उदयपुर में बुधवार को वामपंथी दलों और प्रगतिशील संगठनों ने लद्दाख के नेता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि केंद्र सरकार ने लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और विकास की मांगों को अनदेखा किया है। सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को तानाशाही रवैये और लोकतंत्र पर हमला बताया गया है। वामपंथी नेताओं ने तत्काल रिहाई, आरोप वापस लेने, लद्दाख में कर्फ्यू हटाने की मांग की है।