
सलूंबर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के धोला काकर गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के ही तीन मासूम बच्चे, जिसमें दो सगी बहनें माया और खुशबू मीणा, और पड़ोसी लोकेश नहाने के लिए पास के कुएं पर गए थे। बारिश के बाद कुएं में पानी पूरी तरह भर चुका था। बताया जा रहा है कि नहाते समय अचानक एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहराई में चला गया। बाकी दोनों बच्चे उसे बचाने के लिए कुएं में कूद पड़े, लेकिन तीनों गहराई में डूब गए। मृतकों की उम्र 12 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर तलाश शुरू की, लेकिन जब कुएं के पास पहुंचे तो वहां चप्पलें और कपड़े पड़े मिले। कुछ देर बाद तीनों के शव पानी में तैरते दिखाई दिए। सूचना मिलते ही झल्लारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कुएं से बाहर निकलवाकर सलूंबर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है