
उदयपुर की रानी रोड पर सोमवार सुबह पुलिस विभाग की एएसआई पदोन्नति दौड़ के दौरान एक हादसा हो गया। झाड़ोल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जब्बर सिंह फिजिकल टेस्ट के तहत आयोजित दौड़ में शामिल हुआ था। दौड़ के दौरान जब वह ट्रैक पर आगे बढ़ रहा था, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े और उसे संभालने की कोशिश की। अधिकारियों ने बिना देर किए जब्बर सिंह को पुलिस वाहन से एमबी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि हेड कांस्टेबल को संभवतः हार्ट अटैक आया होगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। साथी जवानों और अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह फतहसागर किनारे रानी रोड पर एएसआई पदोन्नति के लिए दौड़ आयोजित की गई थी। इसमें कई पुलिसकर्मी भाग ले रहे थे। लेकिन यह परीक्षा झाड़ोल में तैनात हेड कांस्टेबल जब्बर सिंह की जिंदगी की आखिरी परीक्षा बन गई। पुलिस प्रशासन ने घटना की रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है।