
अंबामाता थानाधिकारी की दबंगई का वीडियो वायरल, कैफे में घुसकर युवकों से की मारपीट
उदयपुर। अंबामाता थाना क्षेत्र में पुलिस की कथित बर्बर कार्रवाई का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उदयपुर पुलिस एक बार फिर विवादों में घिर गई है। वायरल फुटेज में अंबामाता थानाधिकारी मुकेश सोनी देर रात एक कैफे में घुसकर युवकों के साथ लात-घूंसे करते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और सॉफ्ट पुलिसिंग के दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह मामला सुभाष चौराहा क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां 28 जुलाई की रात पुलिस गश्त के दौरान एक कैफे पर कार्रवाई करने पहुंची थी। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में पहले वीडियो में पुलिस टीम कैफे का शटर खुलवाने के लिए लात मारती और चिल्लाती दिखाई देती है। इसके बाद दूसरे वीडियो में थानाधिकारी और पुलिसकर्मी कैफे के भीतर मौजूद युवकों के साथ मारपीट करते नजर आते हैं। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि युवकों पर अंधाधुंध लात-घूंसे बरसाए गए, यहां तक कि टेबल पर रखी पानी की बोतल से भी हमला किया गया।
जानकारी के अनुसार, जिन युवकों की पिटाई हुई उनमें कैफे स्टाफ के साथ-साथ अंबामाता सैटेलाइट अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल थे। अस्पताल कर्मियों ने पुलिस से बार-बार आग्रह किया कि वे पास ही सब्जी लेने आए थे और उनके पास रोटी की थैली भी है, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। पुलिस ने सभी युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिन्हें अगले दिन जमानत पर रिहा कर दिया गया।
मामले पर सफाई देते हुए थानाधिकारी मुकेश सोनी ने कहा कि संबंधित इलाका संवेदनशील है और उक्त कैफे को लेकर स्थानीय व्यापारियों की कई शिकायतें मिल रही थीं। व्यापारियों का आरोप था कि पुलिस उनकी दुकानें रात 11 बजे बंद करवा देती है, जबकि यह कैफे देर रात तक संचालित होता है। थानाधिकारी का कहना है कि शटर खुलवाने के कई प्रयासों के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस पीछे के रास्ते से अंदर दाखिल हुई।
हालांकि रात करीब सवा तीन बजे हुई इस कार्रवाई के वीडियो ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में गालियां और बेतरतीब मारपीट साफ सुनी और देखी जा सकती है। इससे यह बहस छिड़ गई है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर मारपीट कितना जायज है।
गौरतलब है कि हाल ही में इसी थाने के एक कांस्टेबल सुरेश विश्नाई पर परिवादी के साथ मारपीट का मामला सामने आया था, जिसके बाद कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया था। वह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इस नए वीडियो ने एक बार फिर अंबामाता थाना पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। फिलहाल वीडियो उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुका है और मामले को लेकर जांच की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

14 Jan 2026