
रीट परीक्षा में देरी से पहुंचने पर दो महिला अभ्यर्थियों को नहीं मिला प्रवेश
बांसवाड़ा। शनिवार को आयोजित रीट परीक्षा के दौरान बांसवाड़ा जिले में एक संवेदनशील स्थिति सामने आई। श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से देरी से पहुंचने के कारण दो महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई। नियमों के तहत प्रवेश से इनकार किए जाने के बाद दोनों अभ्यर्थी मायूस होकर लौट गईं।
जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही दोनों महिला अभ्यर्थियों ने केंद्र प्रभारी और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से लगातार परीक्षा में शामिल होने की गुहार लगाई। अभ्यर्थियों ने देरी का कारण भी बताया और प्रवेश देने का आग्रह किया, लेकिन अधिकारियों ने रीट परीक्षा के सख्त दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए किसी भी प्रकार की छूट देने से इनकार कर दिया।
केंद्र प्रभारी अधिकारियों का कहना था कि रीट जैसी महत्वपूर्ण और संवेदनशील परीक्षा में समय-सीमा का पालन अनिवार्य है। निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकता। नियमों के अनुसार गेट बंद होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होती।
काफी देर तक समझाइश और प्रयास के बावजूद जब दोनों महिला अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला, तो वे निराश होकर परीक्षा केंद्र से लौट गईं। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर कुछ समय के लिए माहौल भी भावुक हो गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पूरी प्रक्रिया परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नियमों के तहत की गई है।