
बांसवाड़ा जिले के बारी सियातलाई गांव में बुधवार सुबह एक महिला को आत्महत्या से बचाने का साहसिक मामला सामने आया। सूचना मिली कि एक महिला अचानक नहर में कूद गई है। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू में कालिका टीम की महिला कॉन्स्टेबल गंगा डामोर और कॉन्स्टेबल दीपक लबाना शामिल रहे। पुलिस के अनुसार, महिला नहर में उतरने के बाद बाहर आने को तैयार नहीं थी। उसे समझाने और शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह लगातार पानी के बीच जाने की कोशिश कर रही थी। हालात बिगड़ते देख महिला कॉन्स्टेबल गंगा डामोर ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के नहर में छलांग लगा दी। नहर के तेज बहाव के बीच महिला ने कॉन्स्टेबल को पकड़कर अपने साथ पानी में खींचने की कोशिश की, जिससे स्थिति और भी खतरनाक हो गई। इसके बावजूद कॉन्स्टेबल गंगा डामोर ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए महिला को मजबूती से पकड़कर काबू में किया। काफी संघर्ष के बाद वह महिला को किनारे तक लाने में सफल रहीं।इसी दौरान कॉन्स्टेबल दीपक लबाना ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला की जान अब खतरे से बाहर है। इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग महिला कॉन्स्टेबल की बहादुरी और निस्वार्थ सेवा भावना की सराहना कर रहे हैं। यह घटना पुलिस के उस मानवीय चेहरे को दर्शाती है, जो मुश्किल हालात में भी नागरिकों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करता है।