
कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी को उतारा मौत के घाट, पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में
राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी की हत्या करने का आरोप है। इस घटना से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।
पुलिस के अनुसार, नेडच गांव में रविवार दोपहर यह घटना हुई। आरोपी पिता ने घरेलू विवाद या अन्य अज्ञात कारणों के चलते अपनी 15 वर्षीय बेटी पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय घर में मृतका का छोटा भाई मौजूद था, जिसे किसी बहाने बाहर भेज दिया गया था। लौटने पर उसने बहन को घायल अवस्था में पाया और पिता को मौके पर नहीं देखा।
सूचना मिलते ही खमनोर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक स्तर के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। घटना ने एक बार फिर पारिवारिक हिंसा और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।