
अवैध संबंधों की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को खेत में झाड़ियों के बीच फेंक दिया। मामला करेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि अवैध संबंधों में पति रोड़ा बन रहा था।
भीलवाडा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में सामने आए एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में कुएं के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया, ताकि मामला हादसा या गुमशुदगी लगे। थाना प्रभारी मुन्नीराम के अनुसार 24 दिसंबर को मांगीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उसका बेटा जगदीश कुमावत खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी से पूछताछ की तो उसने अनभिज्ञता जताई और बताया कि मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। इसके बाद परिजन खेत पहुंचे, जहां सड़क किनारे जगदीश की बाइक खड़ी मिली। आसपास तलाश करने पर कुएं के पास झाड़ियों में उसका शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। प्रारंभ में मामला ब्लाइंड मर्डर जेसा लग रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी के गांव के ही गोपाल कुमावत से अवैध संबंध थे, जिसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। इसी विवाद से छुटकारा पाने के लिए दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हत्या के बाद पत्नी परिवार और पुलिस को गुमराह करती रही और खुद को अनजान बताती रही। साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मी देवी और उसके प्रेमी गोपाल कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

17 Jan 2026