
शाम करीब छह बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक भावुक होकर आत्महत्या करने की बात कहता नजर आया। वीडियो में युवक खुद को भारी कर्ज के दबाव में मानसिक रूप से टूट चुका बता रहा था। वीडियो सामने आते ही बांसवाड़ा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर आबापुरा थाना पुलिस ने युवक की लोकेशन ट्रेस की और तत्काल माही पुल गेमन क्षेत्र की ओर रवाना हुई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक पुल के आसपास मौजूद था और मानसिक रूप से बेहद अस्थिर हालत में दिखाई दे रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना देर किए बातचीत शुरू की और उसे शांत करने का प्रयास किया। लगातार समझाइश, भरोसा दिलाने और परिवार की जिम्मेदारियों की याद दिलाने के बाद युवक को आत्मघाती कदम उठाने से रोका गया। करीब रात आठ बजे के बाद युवक को पूरी तरह सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू के बाद पुलिस ने युवक को प्राथमिक तौर पर काउंसलिंग दी और उसके परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। परिजनों को युवक की स्थिति से अवगत कराते हुए उसे उनके सुपुर्द किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समय पर सूचना और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।