
उदयपुर शहर के व्यस्त इलाकों में शामिल गुलाब बाग रोड पर चोरी की एक और वारदात सामने आने से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने टीकम पान विक्रेता की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी ही सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहले दुकान के गेट को अलग किया और फिर अंदर प्रवेश कर लिया। दुकान के भीतर रखी सिगरेट, पान मसाला और अन्य कीमती सामान को समेटने के बाद चोर मौके से फरार हो गए। सुबह जब दुकान मालिक सुनील दुकान पर पहुंचे तो बिखरा सामान और टूटा गेट देखकर वे सन्न रह गए। दुकान के मालिक सुनिल सनाढ्य ने बताया कि चोर दुकान से लगभग एक लाख से ज्यादा की मंहगी सिगरेट और करीब 2 हजार का केश लेकर फरार हो गये। उसके बाद घटना की सूचना सूरजपोल थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वारदात में कितने लोग शामिल थे और चोरी के बाद किस दिशा में फरार हुए। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि गुलाब बाग रोड जैसे व्यस्त और संवेदनशील इलाके में इस तरह की चोरी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और इलाके में निगरानी मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल सूरजपोल थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।

17 Jan 2026