
भीलवाड़ा के शास्त्री नगर इलाके में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घर लौट रहे एक व्यापारी को पांच बदमाशों ने निशाना बना लिया। किराना व्यापारी नारायण दास मंगनानी अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। स्कूटी की डिक्की में करीब चार लाख रुपए रखे हुए थे, जो दिनभर की दुकान की नकदी और बैंक में जमा न हो पाने वाली राशि थी। व्यापारी के मुताबिक, दुकान से निकलते ही कुछ युवकों ने बाइक से उनका पीछा शुरू कर दिया था। शुरुआत में उन्हें ज्यादा संदेह नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही शास्त्री नगर सेक्टर-ए के पास पहुंचे, बदमाशों ने रास्ता घेर लिया। एक बदमाश ने स्कूटी को जोर से धक्का मार दिया, जिससे व्यापारी सड़क पर गिर पड़े। इसके बावजूद उन्होंने स्कूटी छोड़ने से इनकार किया। इसी दौरान दो बदमाशों ने व्यापारी को पकड़कर सड़क पर घसीटा, जबकि अन्य ने स्कूटी संभाल ली। कुछ ही पलों में दो आरोपी स्कूटी लेकर फरार हो गए और बाकी तीन बाइक से अलग दिशा में निकल गए। पूरी वारदात को मात्र 40 सेकेंड में अंजाम दिया गया। घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उनके भाई के साथ भी करीब चार महीने पहले दस लाख रुपए की लूट की घटना हो चुकी है, जिससे परिवार पहले से ही दहशत में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संभावित रूट्स पर नाकाबंदी की गई है। घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

17 Jan 2026