
गोगुंदा बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शाहनवाज शाह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का गोगुंदा अस्पताल में मेडिकल करवाया गया, जिसके बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा। थानाधिकारी श्याम सिंह चारण के अनुसार, घायल युवक दिनेश सेन, उदयपुर से गोगुंदा आ रहा था, उसी वाहन में आरोपी शाहनवाज शाह भी सवार था। यात्रा के दौरान आरोपी ने दिनेश के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसे धमकाने लगा। शाम करीब साढ़े सात बजे, गोगुंदा बस स्टैंड पर बैंक के सामने आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर दिनेश पर हमला कर दिया। हमले के दौरान जब चेतन नायक ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। दोनों युवकों को गंभीर हालत में पहले गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल उदयपुर रेफर किया गया। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और घटना के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।