
गोगुंदा कस्बे में शुक्रवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सरेआम चाकूबाजी की वारदात सामने आई। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए एक और युवक को भी आरोपी ने नहीं बख्शा। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को डिटेन कर लिया है।
यह घटना गोगुंदा कस्बे के व्यस्त इलाके की है, जहां शुक्रवार देर शाम अचानक हालात बिगड़ गए। जानकारी के मुताबिक, दिनेश नामक युवक उदयपुर से बस में सवार होकर गोगुंदा आ रहा था। उसी बस में शाहनवाज नाम का युवक भी सवार था। यात्रा के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बस स्टैंड पहुंचने के बाद और ज्यादा बढ़ गई। शाम करीब सवा सात बजे दोनों बस से उतरे। कुछ ही देर बाद बैंक के सामने पहुंचते ही शाहनवाज ने अचानक दिनेश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दिनेश को बचाने के लिए जब चेतन नाम का युवक बीच में आया, तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से वार कर दिए। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। हिंदू संगठनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।