
लेकसिटी उदयपुर में सोमवार रात से ही कड़ाके की सर्दी का असर तेज हो गया। मंगलवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से हाईवे पर हालात बेहद खराब नजर आए। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। कई जगह सड़क पर अंधेरा छाया रहा, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रही। डबोक एयरपोर्ट के आगे हाईवे पर कोहरे का असर ज्यादा देखा गया, वहीं वल्लभनगर कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी सुबह तक कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर में सोमवार का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री रहा। शीतलहर के चलते रात की गलन और सुबह-शाम की ठंड ने लोगों को ठिठुरा दिया है। बढ़ती सर्दी को देखते हुए उदयपुर और सलूंबर जिले के जिला कलेक्टरों ने एहतियातन आदेश जारी कर स्कूलों का समय बदल दिया है। नए आदेश के तहत सरकारी और निजी स्कूलों का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। हालांकि, आदेश के बावजूद कुछ निजी स्कूलों द्वारा समय में बदलाव नहीं करने पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूलों को प्रशासनिक निर्देशों की पालना करनी चाहिए। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर और बढ़ सकता है।