
जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने तबाही मचा दी। पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के खरबास सर्किल के पास करीब रात साढ़े नौ बजे दो कारों के बीच रेस लग रही थी। इसी दौरान ऑडी करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हुए बेकाबू हो गई और पहले डिवाइडर से टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में जा घुसी। हादसे के समय वहां करीब 50 से अधिक लोग मौजूद थे। कार ने 10 से ज्यादा स्टॉल्स को चपेट में लिया और करीब 16 लोगों को रौंदते हुए लगभग 100 मीटर दूर एक पेड़ से टकराकर रुकी। टक्कर की चपेट में आने से एक अन्य कार भी पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की मौत हो गई, जो एक फूड स्टॉल पर हेल्पर के तौर पर काम करता था। चार गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जयपुरिया अस्पताल में चल रहा है। मौके से पकड़े गए कार सवार पप्पू ने पुलिस को बताया कि ऑडी कार चूरू निवासी दिनेश रणवां चला रहा था। कार में उसके साथ दो अन्य युवक भी थे। आरोप है कि चारों युवक नशे की हालत में थे। हादसे के बाद चालक दिनेश समेत तीन लोग फरार हो गए, जिनमें एक जयपुर पुलिस का सिपाही भी बताया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना ने एक बार फिर शहर में सड़क सुरक्षा और रफ्तार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

17 Jan 2026