
उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत घासा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल के सुपरविजन और सहायक पुलिस अधीक्षक आशिमा वासवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि रख्यावल स्थित व्हाइट रोज विला एंड रिसोर्ट में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने रिसोर्ट पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके से 9 युवतियां और 13 युवक संदिग्ध हालत में पकड़े गए। जांच में सामने आया कि रिसोर्ट में योजनाबद्ध तरीके से देह व्यापार कराया जा रहा था। ग्राहकों को बुलाने, ठहरने की सुविधा देने, बिना लाइसेंस शराब परोसने और देर रात तेज आवाज में संगीत बजाने जैसी गतिविधियां लगातार संचालित हो रही थीं। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है, जो अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि करती है। प्रारंभिक जांच में होटल संचालन से जुड़े संजय चौधरी, राहुल साहु उर्फ रोनी और पुष्पेंद्र सिंह की भूमिका सामने आने पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा रिसोर्ट का उपयोग अवैध कमाई और अनैतिक कार्यों के लिए किया जा रहा था। इस मामले में पीटा एक्ट, आबकारी अधिनियम और ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आगे की जांच मावली के उप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह जैन द्वारा की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं, आर्थिक लेन-देन कहां तक फैला है और क्या अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है और स्थानीय लोग पुलिस की सख्ती को सकारात्मक कदम मान रहे हैं।