
उदयपुर पुलिस को नशीली दवाइयों की अवैध सप्लाई के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। गोवर्धनविलास थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बलीचा स्थित पुण्या ट्रांसपोर्ट कॉर्पाेरेशन के गोदाम पर देर रात दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 29 कार्टन में भरी 3820 शीशियां बरामद कीं, जिनमें कोडीन युक्त सिरप पाया गया। पुलिस के अनुसार, गोदाम में मौजूद एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान पुष्करराज डांगी के रूप में हुई है, जो पार्थ इंटरप्राइजेज का संचालक बताया जा रहा है। मौके पर औषधि नियंत्रण अधिकारी को बुलाकर दवाइयों की जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि सिरप में मौजूद कोडीन फॉस्फेट एनडीपीएस एक्ट के तहत नियंत्रित मादक पदार्थ है। यह खेप अहमदाबाद की विभिन्न फार्मा कंपनियों से उदयपुर भेजी गई थी, जिसे पार्थ इंटरप्राइजेज और सिद्धार्थ फार्मेसी के नाम पर मंगाया गया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पास केवल सामान्य खुदरा दवाइयों का लाइसेंस था और इस तरह की नशीली दवाइयों की बिक्री या सप्लाई की कोई वैध अनुमति नहीं थी। पूछताछ में आरोपी ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध सप्लाई की बात स्वीकार की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने के लिए जांच जारी है।

17 Jan 2026