
उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के उंडीथल गांव में गुरुवार शाम करीब 5 बजे घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी शैतान नाथ कालबेलिया ने अपनी पत्नी सीता कालबेलिया की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। बहस के बाद गुस्से में आए पति ने नियंत्रण खो दिया और पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान दंपती के 9 बच्चे मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने किसी की नहीं सुनी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पीहर पक्ष के लोग धोली घाटी गांव से मौके पर पहुंचे और आरोपी पति सहित उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। थानाधिकारी के अनुसार आरोपी शैतान नाथ कालबेलिया उंडीथल गांव में अपने परिवार के साथ डेरा डालकर रह रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है।

17 Jan 2026