
उदयपुर में बीती रात अज्ञात युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। कॉलोनी में खड़े करीब 28 वाहनों के शीशे तोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। सूचना मिलने पर सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।स्वराज नगर कॉलोनी में बीती मध्यरात्रि अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ अज्ञात युवक कॉलोनी में घुसे और वहां खड़े वाहनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। बदमाशों ने कार, ऑटो और अन्य चार पहिया वाहनों के शीशे तोड़ दिए। देखते ही देखते करीब 28 वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, तेज आवाज सुनकर जब लोग बाहर निकले, तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। सुबह वाहन मालिकों ने अपने-अपने वाहनों को क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

17 Jan 2026