
बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र में राजस्थान-गुजरात सीमा पर पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नाकाबंदी के दौरान दो संदिग्ध वाहन रोके गए और उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक वाहन में 500 कार्टून और दूसरे वाहन में 105 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार किया और अवैध शराब से भरे दोनों वाहन जब्त कर लिए। अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। अधिकारीयों के अनुसार यह तस्करी नेटवर्क का एक बड़ा हिस्सा था और अब पुलिस मुख्य आरोपी और इसके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है। ये पूरी कार्रवाई एडिशनल एसपी नरपत सिंह के सुपरविजन में और सल्लोपाट थाना सीआई नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में अंजाम दी गई। उन्होंने बताया कि तस्करी रोकने के लिए जिले में लगातार नाकाबंदी और जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।
17 Jan 2026