
नए साल के पहले दिन भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 1 जनवरी की अलसुबह करीब 4 बजे से ही मंदिर के बाहर लंबी कतारें लग गईं, जो दिन चढ़ने के साथ और बढ़ती चली गईं। कई भक्त एक रात पहले ही सांवलिया धाम पहुंच गए थे ताकि साल की शुरुआत ठाकुर जी के दर्शन से कर सकें। पूरे दिन मंदिर परिसर जयकारों से गूंजता रहा और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जबकि बाहर लाइन तक पहुंचने में भी काफी समय लगा। देश के विभिन्न राज्यों से आए भक्तों में गहरा उत्साह देखने को मिला। भारी भीड़ के कारण मोबाइल नेटवर्क ठप हो गया, जिससे संपर्क में परेशानी आई, लेकिन श्रद्धालुओं के धैर्य और आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। नए साल के अवसर पर फूलों और रोशनी से सजे भव्य मंदिर ने भक्तों को अलौकिक अनुभव प्रदान किया।