
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में रविवार सुबह एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 35 वर्षीय संजू देवी ने अपने 12 वर्षीय बेटी नेहा और 7 वर्षीय बेटे भैरू की जान ले ली। घटना के बाद महिला ने अपने पति को फोन कर इसकी जानकारी दी और खुद भी जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। सूचना मिलते ही परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चे अचेत अवस्था में पड़े थे, जबकि संजू देवी गंभीर हालत में तड़प रही थी। तत्काल उसे मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। परिजनों के अनुसार संजू देवी पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और उसे कैंसर होने की जानकारी भी मिली थी। इसी तनाव के चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। हालांकि परिवार का कहना है कि वह बच्चों से बेहद प्रेम करती थी और घर में किसी तरह का पारिवारिक विवाद नहीं था। संजू देवी सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ वीडियो बनाकर साझा करने की शौकीन थी। उसका इंस्टाग्राम अकाउंट बच्चों की तस्वीरों और रील्स से भरा हुआ है। पड़ोसी और रिश्तेदार भी इस बात से हैरान हैं कि जो मां अपने बच्चों को इतना चाहती थी, वह ऐसा कदम कैसे उठा सकती है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मांडलगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।