
सूरजपोल थाना क्षेत्र की स्वराज नगर कॉलोनी में मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अज्ञात बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। कई वाहनों के शीशे टूटने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर संदिग्धों की पहचान की गई। जांच के दौरान पुलिस को इनपुट मिला कि घटना में नवाज खान और उसके दो नाबालिग साथी शामिल हैं। तीनों घटना के बाद इलाके से फरार हो गए थे। पुलिस टीमों ने माछला मगरा पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरता देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की, इसी दौरान वे पहाड़ी से फिसलकर गिर पड़े और घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराया। इलाज के बाद मुख्य आरोपी नवाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दोनों नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को इलाके में जुलूस के रूप में घुमाया। आरोपी लकड़ी के सहारे चलते हुए नजर आया। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस कार्रवाई को देखा। आरोपी सार्वजनिक रूप से अपराध को गलत बताते हुए दिखाई दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है।