
डूंगरपुर जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन स्वच्छता के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित रतनपुर बॉर्डर पर पुलिस ने इलेक्ट्रिक उपकरणों की आड़ में की जा रही शराब तस्करी का खुलासा किया है। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे-48 के रास्ते एक बंद बॉडी कंटेनर में अवैध शराब गुजरात ले जाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई और संदिग्ध वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। इसी दौरान उदयपुर की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रोका गया। कंटेनर चालक से जब पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। संदेह होने पर पुलिस ने कंटेनर की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान इलेक्ट्रिक उपकरणों के पीछे छिपाकर रखी गई हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुईं। मौके पर शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। पुलिस ने कंटेनर से विभिन्न ब्रांड की कुल 74 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कंटेनर चालक प्रदीप अग्रवाल और सहचालक अजय को गिरफ्तार किया है, दोनों हरियाणा के निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि शराब की खेप गुजरात सप्लाई की जा रही थी। फिलहाल पुलिस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच जारी है।