डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ने और बाद में उदयपुर में इलाज के दौरान मौत के मामले की गंभीरता को लेकर डूंगरपुर एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वही दूसरी ओर दूसरे दिन भी मुआवजे को लेकर प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति नहीं बन सकी है। परिवार एक करोड़ रुपये की मांग पर अड़ा हुआ है।